किसी भी website के लिए domain name का selection करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण part होता है. अपने low बिजनेस के लिए एक अच्छे domain का इस्तमाल करके आप उस बिजनेस को high level तक ले जा सकते है. इस post में आज में आपको कुछ अच्छे और बेहतर पांच domain name suggestion tools के बारे में जानकारी दूंगा. जिनकी मदद से आप आपके blog के लिए एक अच्छे और बेहतरीन domain name को choose कर सकेंगे. 

 

एक सही और अच्छे domain name को किसी भी प्रकार को website के लिए choose या select करना काफी हद तक मुश्किल और challenging काम हो सकता है. जब कोई नया blog या नयी website बनाने के बारे में सोचते है या plan करते है तो social media , search engines और ऐसी अलग अलग जगह पर अक्सर ये सवाल सवाल पूछे जाते है की “ एक अच्छे और सही domain को कैसे choose या select किया जा सकता है ! , अपनी website के लिए एक domain का suggestion कहा से मिल सकता है ! 

 

Blogging करके आपके सफल होने में एक बहुत बड़ा कारण ये हो सकता है की आपके द्वारा किया हुआ एक अच्छे domain का selection. बड़ी बड़ी नामचीन जो websites होती है उनके domain बाकि दूसरों websites के domain से बिलकुल ही अलग से होते है. क्योंकि उनकी website या business के लिए वो लोग जब नाम को select करते है तब वो आगे आने वाले समय के बारे में सोचकर उस हिसाब से domain को choose करते है. 

 

Domain name आपके brand से या site के niche से similar होना चाहिए, इसका खास ध्यान domain name को choose करते समय रखना बहुत जरुरी होता है. कभी कभी कुछ लोग खुदको कुछ ज्यादा ही अलग जताने के लिए वो उनकी website के niche और brand से बिलकुल ही unrelated और कुछ ज्यादा ही अलग domain name को choose करते है. और इस वजह से बाद मे उन्हें बहुत ही ज्यादा पछताना पड़ता है. 

 

आप अगर ऐसा सोच रहे हो की, आप अभी कोई एक domain खरीद लेंगे और बादम में जब लगे तब उसे आप change कर देंगे, तो दोसोत्न मै यहाँ आपको एक बात बता दू की आप ऐसा करने की गलती से भी कभी नहीं सोचे. क्योंकि बादमे आप अगर domain name को change करने की भूल करेंगे तो आपको जो website होगा या brand होगा उसका रंग search रैंकिंग में ‘0’ number पर चला जायेगा. 

 

इसलिए दोस्तों, आप अपना blog या website की शुरुवात करेंगे तो सबसे पहले कोई बेहतर domain name को आप select कर लिजिये. ताकि बादमे आगे आने वाले समय में आपको इसकी वजह से जरा सा भी पछताना न पद सके और आप आगे ही बढ़ते जाये. तो अब ये सवाल आता है की एक अच्छे और बेहतर domain को हम कैसे choose कर सकते है. तो online domain suggestion tools की इसके लिए काफी अच्छी तरह से मदद आपको मिल सकती है.

मै आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे best online domain suggestion tools के बारे में जानकारी दूंगा जिसकी मदद से best domain name को आप आसानी से choose कर सकते है. 

 

Best Domain Name को choose करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Tips – 

 

दोस्तों, अब मै आपको कुछ Domain Suggestion Tools बताऊंगा, लेकिन उसके पहले यहाँ पर मै आपको कुछ ऐसी tips मै बतात चाहता हु जिसकी मदद से एक better domain को आप choose कर सकते है. तो चलिए, अब एक एक point से इसके बारे में जानने के लिए शुरू करते है. 

 

  • पढ़ने में आसान – 

 

आप जिस domain name को choose करेंगे वो नाम पढने मासान होना बहुत जरुरी है, क्योंकि जब कोई व्यक्ति पहली बार आपकी website को visit करेगा तो उसे आपके website का नाम याद रहने में आसान होना चाहिए. 

 

 

  • Type करने में easy – 

 

अपने domain name में किसी भी प्रकार इ symbol का आप use न करे , ताकि वो नाम लोगों को type करने में easy हो सके. 

 

 

  • Keyword का use करे – 

 

आपका blog जिस niche पर आधारित होगा उस niche से related कोई एक keyword को भी आप domain name में use करे, यह बात domain choose करते समय आप को खास ध्यान में रखनी है. 

 

 

  • Short रखे – 

 

domain name ज्यादा बड़ा रखना अच्छा नहीं होता है. इसलिए जीतनी हो सके उतनी कम length के domain name को आप choose करे. क्योंकि जो ज्यादा length वाले बड़े और लंबे domain name होते है वो दिखने में तो अच्छे लगते ही नहीं है और उन्हें याद रखना भी लोगों के लिए कठीन होता जाता है. 

 

 

  • Simple रखें – 

 

अपने website के domain name को हमेशा simple ही रखें. domain name में कोई आसान और छोटे शब्दों का use कीजिये, ताकी लोगों को नाम याद रखने में easy हो सकते. 

 

 

  • International Language का उपयोग करें – 

 

आपके blog या website के content को आप अगर पूरी दुनिया को  दिखाना चाहते है, तो country level के domain को आप choose मत करना. आपका जो domain name होगा वो top level domain होना चाहिए इसकी आप कोशिश करे. जैसे की – .com , .org , .net , आदि. 

 

 

  • एक से अधिक शब्दों का चुनाव करें – 

 

आप आपके बिजनेस या website के लिए domain name को choose करे उसके पहले आप कम से कम 5 से 6 words आपके बिजनेस या website के content से related ढूंड के निकाल लीजिये और बादमे उन्हें compare करके उनमे से 1 – 2 words को आपके domain के लिए आप select कर लीजिये. 

 

 

  • Trend को follow न करें – 

 

Trend को follow न करे ऐसे कहने का मतलब यह है की यह हमेशा कुछ दिनो के लिए ही होता है. कभी कभी कोई event blogging करने के लिए जब domain लेते है तो वो domain name में कुछ गाल्ट characters को add करते है. जैसे की, मान लीजिये की आपने New year के event के लिए कोई एक domain को खरेदी किया और उसका नाम ‘newyearshayari2019.com’ ऐसा आपने रखा तो उसमे आपने year को यानि की 2019 को add करके बहुत बड़ी गलती कर दी. क्योंकि ऐसे add करने से यह domain सिर्फ 2019 में ही ज्यादा चलेगा, उसके बाद उसका कुछ नही होगा, इसलिए कभी ऐसी गलती आप ना करे तो ही अच्छा होगा. 

 

 

  • Numbers को avoid करे – 

 

कभी कभी कुछ लोग अपने domain name में numbers का इस्तमाल करते है, लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है. कभ भी domain में numbers का इस्तामाल आप ना करें ये मै आपको suggest करना चाहता हु. 

 

domain name को choose करते समय या उसके बाद में भी आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं ए इसके लिए मैंने आपको ये कुछ जरुरी tips के बारे में जानकारी दी हुई है. अब में आपको कुछ अच्छे और top online domain suggestion tools कौनसे है उनके बारे में जानकरी देता हु.

तो चलिए देखते है. 

Perfect Domain को choose करने के लिए Top 5 Best Online Domain suggestions Tools – 

 

आपको शायद ही पता होगा की दुनिया भर में हर दिन 84,000 से भी ज्यादा domains को purchase किया जाता है. आप आपके पसंदीदार domain को अभी भी choose करके अपने website लिए उसका इस्तमाल कर सकते है. बहुत सारे लोग niche दी गयी websites से अपने पसंद के अच्छे domain को purchase कर रहे है और आप भी आपके blog या website के लिए वहा से एक perfect और best domain को choose कर सकते है. 

 

  • NameStation – 

 

Best domain suggestion tools में से NameStation.com यह एक best है. आप आपके blog या website के लिए यहासे एक perfect domain को choose कर सकते है. आपको काफी सारे अच्छे features इसमें मिल जायेंगे. random तरीके से इसमें name और keyword के जरिये domain को generate किया जाता है. 



 

  • DomainsBot – 

 

DomainsBot.com यह site सभी अच्छे online domain suggestion tools में से एक online domain suggestion site है. इसमें आपके लिए बहुत सारे अच्छे और अलग अलग features उपलब्ध होते है. इसमें आप suffix और prefix का इस्तमाल करके भी domain name को अच्छे तरीके से filter कर सकते है. आपके blog या website के लिए आप keyword के मुताबे एक अच्छा domain इसमें आप select कर सकते है. 

 

 

  • NameTumbler – 

 

Domain को suggest करने के लिए NameTumbler यह एक काफी अच्छा और great online domain suggestion tool है. इस tool में भी आपको filter करने के लिए अलग अलग काफी सारे options और features उपलब्ध होते जाते है. जिनका इस्तमाल करके आपके पसंद का domain आप choose कर सकते है. यहाँ भी आपको prefix और sufix का option मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप काफी अच्छे domain suggestion को ले सकते है. 

 

domain की availability इसमें suggestion के लिए show नही होती है, यही एक feature की इसमे कमी है. 

 

 

  • BustName – 

 

एक perfect domain name suggest करने के लिए इस tool की आपको बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी. इस tool में कुछ ऐसे नए नए options और features available है जो की बाकि के tools में आपको नहीं मिलते है. इसमें कुछ words को add करके फिर आप उससे similiar वाले domain suggestion को आपके लिए ले सकते है. domain name उपलब्ध है की नहीं ये भी आप इस tool में आसानी से check कर सकते है. 



 

  • DomainIt – 

 

अपने blog या वेबसाइट के लिए एक अच्छे domain name को choose करने के लिए यह tool बहुत ज्यादा easiest tool है. क्योंकि इस tool में आप easily कोई नही एक अच्छे domain को choose कर पाते है और इस tool का इस्तमाल करना भी काफी easy होता है. .com , .org , .net , आदि. इस तरह के किसी भी perticular keyword के साथ आप domain extensions के domain को आप select कर सकते है. number या फिर hyphens को add करने का option भी आपको इसमें मिल जाता है, आप अगर चाहते है तो उस option का इस्तमाल कर सकते है. इसमें Adult domain suggestio यह default में OFF किया हुआ होता है और आप उसे enable करना चाहे तो कर सकते है. 

 

लेकिन दोस्तों, hyphens या फिर adult type के जो domain name होते है उन्हें आप choose न करें यही मै आपको suggest करूँगा. क्योंकि इस तरह के domains को सारे लोग और search engine इन्हें spam के रूप में समझते है. और firewall block भी आपके website को किया जा सकता है. 

 

दोस्तों, Best domain को choose करने के लिए suggestion tools के बारे में मैंने आपको सरल भाषा में और विस्तार में इस लेख में आपको जानकारी देने की कोशिश की है. मै आशा करता हु की आपको online domain suggestion tools का यह मेर आलेख पसंद आया होगा.

आपको अगर लगता है की, इस लेख में मुझे सुधार करने की अवश्यकता है या इस लेख को लेकर या फिर इस विषय को लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार के doubts या सवाल है तो आप मुजे comment करके जरुर बताये, मै आपके doubts को clear करने की पूरी कोशिश करूँगा. 

आगर कोई व्यक्ति आपके कोई दोस्त website या blogging की शुरुवात करना चाहता है और आपको अगर लगता है की उस लेख में दी गयी जानकारी उनके काम आ सकती है, तो इस लेख को आप उनके साथ जरुर share कीजिये.

और दोस्तों, आपको अगर इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो या लेख पसंद आया होगा तो इस लेख को facebook, twitter, instagram और बाकि भी online networking sites पर share करे.