अपना blog या website की शुरुवात करने से पहले एक बड़ा सवाल सबके मन में यह आता है की, domain नाम एको कहासे कह्रिड सकते है और कैसे खरीद सकते है. बहुत से लोग इस blogging की दुनिया में नए होते है तो उनको यह बात ठीक से पात नही होती है की domain नाम एको कैसे और कहा से खरदते है और अक्भी कभी इस चक्कर में वो लोग कुछ भी जाने बगैर ही कोई भी company या site से अपने blog या website के लिए domain name खेद लेते है और फिर बादमे कुछ गड़बड़ हो जाने के बाद उन्हें पछताना पड़ता है. इसलिए domain को हमेश सही और अच्छी copmany या site से खरीदना ही बेहतर होता है. 

तो दोस्तों, domain name कहा से और कैसे सही तरह से ख़रीदा जा सकता है, domain name क्या होता है और domain के कितने प्रकार कितने होते है, domain आलग आलग टाइप के क्यों होते है इसके बारे में आपको जानकारी मिलना बहुत जरुरी है और इन सब topics के बारे में पूरी जानकारी मै आज इस लेख में आपको सरल भाषा और विस्तार में समझाने की कोशिश करूँगा. 

 

Domain कहा से खरेदी करें – 

 

Internet पर ऐसी बहुत सी websites उपलब्ध है जहासे आप अपने blog या website के लिए domain खरीद सकते है. ऐसी बहुत सी sites है जह पर बहुत ही कम पैसो में आप domain name ले सकते है और आपके blog या वेबसाइट के लिए domain खरीदने के लिए इनमेसे आपको किसी एक को choose करना होगा. तो कुछ top domain companies के नाम मै यहाँ आपको अब बताऊंगा, जहा से आप आपकी website या blog के लिए आसानी से domain को खरीद सकते है. 

 

अब मै आपको जो domain देने वाली companies के नाम बताऊंगा उन्हें दुनिया भर के लोग domain खरीदने के लिए इस्तमाल करते है और यह companies टॉप पर है. वहा आपको काफी कम दाम में अच्छा domain मिल जात है. 

तो चलिए, देखते है. 

 

इन websites में से किस website को हम domain को कह्रिदाने के लिए select कर सकते है यह बात अब आप सोच रहे होंगे. तो मै अभी आपको यह बतात हु की इस तीन में से किसी एक website से domain को खरीदना क्यों चाहिए. 

वैसे देखा जाये तो godaddy यह site India में ज्यादा popular है. India ने ही इस site को launch किया हुआ है और इसमें payment करने के लिए अपने debit card का आप इस्तमाल कर सकते है. और आपको कभी आगर कुछ परेशानी आ जाती है तो godaddy के customer care को आप call करके आपकी परेशानी बात सकते है वो भी अपनी राष्ट्रभाषा hindi में. यस सब बाते मै इसलिए आपको बता रहा हु क्योंकि मैंने इन सब चीजों का अनुभव लिया हुआ हाउ और godaddy की customer care service सबसे top class की service है. और साथ ही बहुत ही ज्याद कम दाम में आपको यह site domain provide करती है .

तो दोस्तों, domain को आप कैसे खरीद सकते है यह अब हम देखेंगे. 

 

कैसे खरीदें Domain – 

godaddy से domain को कैसे ख़रीदा जा सकत अहै इसके बारेमे आपको अब मै बताऊंगा. इसके लिए आपके पास godaddy का एक account होना चाहिए. godaddy की official website पर जाकर आप free में वहा पर आपका account बना सकते है. इसके बाद आत है debit card या कcredit card आपके पास होना चाहिए, तब ही आप domain को खरीद सकते है. आपके पास debit card या फिर credit card नही होगा तो आप domain नहीं खरीद सकते है. क्योंकि इसकी payment जो प्रक्रिया है वो सारी online ही की जाती है. मैंने यहाँ बताई हुई सब चीजें अगर आपके पास उपलब्ध होगी आसानी से आप domain की खरेदी कर सकते है. 

 

Step by step Domain खरीदने की process – 

सबसे पहले आपको Godaddy की official website पर जाना है. फिर बाद आपके सामने Godaddy का एक homepage ओपन होकर आयेगा. 

 

वहा पर एक search domain bar दिया हुआ होगा, आप जिस domain name को register करना चाहते है उस domain name को आपको वहा type करना होता है. इसके बाद वहा बजुमे दिए गए search domain के उस button पर आपको click करना है. 

 

आपका domain name अगर उपलब्ध होगा तो फिर आपके सामने एक webpage ओपन होकर आयेगा. वहा पर आपको ‘select’ इस button पर बीएस click करना होता है. 

 

उसके बाद आपके द्वारा select किया गया हुआ वो domain cart में add हो जाता है. आपको अब वहा दिए गए ‘continue to cart’ के button पर click करना होता है. 

आप जब उस button पर click करते है तो उसके बाद Godaddy आपको कुछ options दिखता है , जो की आप चाहे तो आपके domain name साथ कुछ additional कीमत पर उन्हें खरीद सकते है. आप अगर वो नहीं खरिदना चाहते है तो उन सब options को आप deselect ही रहेने दे और फिर ‘Continue तो cart’ पर आप click कर दीजिये. 

 

ये अब करने के बाद आपके सामने एक page ओपन होगा. उसमे कुछ चीजों को आपको confugure करना होता है. जैसे की, आपने जो domain name select किया हुआ है वो domain name आप कितने सालो के लिए लेना चाहते है, उस domain name के साथ आप privacy भी चाहते है क्या, और भी domain names आप खरेदी करना चाहते है क्या, इत्यादि. 

 

ये सब हो जाने के बाद ‘proceed to checkout’ के button पर आपको click करना होगा, और फिर एक page आपके सामने ओपन हो जाता है जहा पर आपका Godaddy का account आपको create करता होता है. अगर आपने पहले से ही Godaddy पर आपका account बनाया होगा तो आपको बस आपका Godaddy का id और password वहा डालकर उसे login करना होता है. 

 

जब आप login कर लेंगे या फिर account बना लेंगे तो उसके बाद आपको एक आखिरी step करनी होती है वो है payment की step. Godaddy में offer किये गए अलग अलग options में से जो option आपके लिए आपको ठीक लगेगा उस option के जरिये आप payment कर सकते है. 

तो दोस्तों, इस तरह से आप domain name को बहुत ही आसन तरीके से खरीद सकते है . 

 

अपनी website या blog के लिए domain को कहा से ख़रीदा जा सकता है और कैसे खरीद सकते है, यह जो आपके मन में सवाल था उसके बारे में मैंने इस लेख के जरिये सरल भाषा और विस्तार में आपको जानकारी देने की कोशिश की है. मै उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी समझमें आयी होगी और आशा करता हु आपको मेर यह लेख आपको पसंद आया होगा.

आपके कोई दोस्त या कोई व्यक्ति इस तरह के सवाल से परेशान है या फिर वो भी domain name को ख़रीदन चाहते है और आपको अगर लगता है की इस लेख में दी गयी जानकरी उनके काम आ सकती है तो इस लेख को आप उनके साथ जरुर share कीजिये. 

और दोस्तों, आपको अगर मेर यह लेख पसंद आया होगा तो facebook, instagram, twitter और बाकि की social networking sites पर इस लेख को कृपया share करे.