Blog कैसे बनाये या Website कैसे बनाये इस तरह के सवाल आपके मन में शायद होनेग आगे आप internet के जरीये पैसे कमाना चाहते है तो. क्योंकि यह बात तो जरुर पता होगी की blog बनाकर या अपनी वेब्स्तिते बनाकर आप घर बैठे आसानी से ऐसे कमा सकते है. लेकिन उन्हें बनया कैसे जाता है यह आपको शायद पता नहीं होगा तो आज यह लेख पूरी तरह से आपके लिए ही बना है.
Inaternet ये आज की दुनिया का सबसे अनोखा अविष्कार है और online दुनिया की आज websites और blogs यह दोनों सबसे ज्यादा popular चीजें है. क्योंकि आपको अगर किसी भी चीज का सलूशन या किसी भी topic के बारे में अगर जानकारी हाहिये होती है तो आप internet पर google में उसे तुरंत search करते है. वहा पर आपको आपके problem के बहुत सारे समाधान मिलते है. तो देखा जाये तो internet यह हुमारा सबसे बड़ा और आसनी से हमे knowledge देने वाला एक बढ़िया source अज बन चूका है.
पर क्या आपने कभी यह सोचा है की आपकी problem के solution को google में search करने पर वहा पर जो आपको समाधान या solution मिलते है या फिर वहा से जो आपको knowledge मिलता है, information मिलती है वो आखिर कहाँ से आती है !
क्या google उन solutions को आपके लिए लिखता है !
जी नहीं, दोस्तों यह सब जो अलग अलग विषय के बारे में google पर जो information होती है वो अलग अलग blogs और websites से आपको मिलती रहती है, जो की अलग अलग लोगों के द्वारा study करके लिखी गयी होती है.
उन सभी blogs या websites के links को google उसके database में store करते रखता है और फिर जब कोई किसी topic के बारे में search करता है तो उसके related जो जानकारी होती है उस जानकारी को search results में google आपको वो show करता है.
चलिए, अब इसके बारे में थोड़ी और जानकारी प्राप्त करते है.
Website क्या होती है –
Website को कैसे बनाते है इसके बारे में जानने से पहले Website क्या है इसके बारे में जानना काफी जरुरी है. एक blog या website में क्या अंतर होता है ! हम जब एक website के बारे में बात करते है तो कोई भी एक company के बारे में हमे ध्यान में आता है, जिसका काम होता बस एक ही होता है.
एक example के लिए हम लेते है अभी Facebook. facebook यह एक type की company ही है और ये world में सबसे बड़ी social networking site यानि की website है. अपने दोस्तों से या family से या फिर किसी भी कोने के कौनसे भी व्यक्ति से online chat आप इससे कर सकते है और आपने videos और photos को आप इसपर share कर सकते है और यही इस company का बस काम है.
इसी तरह से, google यह भी एक website ही है, जो लोगों को उनके search के अनुसार उसमे results दिखाती है.
Free में Website कैसे बनाये –
एक website को बनाने के लिए आपको बहुत सारी चीजों की जरूरत होती है और सबसे पहले आवश्यक चीज होती है पैसे, इसके बाद hosting और फिर last में web programming. जैसे की इसमे ( HTML , CSS , javascript , .Net , PHP ) आदि. की आपको जानकरी होना इसमें बहुत जरुरी होता है. आपके पास अगर ठीक ठाक से पैसे है तो एक web developer को ये काम आप करने के लिए दे सकते है. फिर आपकी जरूरतों के हिसाब से वो आपकी website design आपको करके देगा. लेकिन इसमें एक बाद जरुर याद रखें की आपको इसके लिए काफी सारे पैसों को invest करना होगा.
आपके नाम की website कैसे बनाते है इसके बारे में आप अगर जानना चाहते है तो मै आपको बता दू की आप वो भी आसानी से बना सकेंगे. और वैसी उस तरह की websites आज मै आपको बताऊंगा जो एक online platform आपको प्रदान करती है और उसके जरिये बिना coding किये अप आसानी से आपकी खुदा की website free में बना सकते है.
अब मै आपको कुछ websites के नाम निचे बताता हु, जहा पर आप register करके, उसके website builder को use करके आपकी website आप आराम से बना सकते है.
आपको अगर सीके बार एमे details में जानकरी चाहिए तो आप मुझे comment के जरिये पुछ सकते है.
wesbites की list –
- www.wix.com [ most popular and easy to use ]
- www.websitebuilder.com
- www.sitey.com
- www.weebly.com
- www.sitebuilder.com
Blog क्या होता है –
Website के concept से Blog का concept पूरी तरह से अलग होता है. knowledge का जरिया blog है ऐसा हम इसे कह सकते है. जैसे की, अब मान लीजिये की आपकी खुदकी एक company है और उसमे कुछ products को आप बनाते है. उसके लिए आपने एक website को बनाया. लेकिन बहार की दुनिया में आपके products आप कैसे promote करेंगे, तो उसके लिए यानि पआपकी company के प्रोडक्ट को promote करने में Blog आपकी मदद करता है.
आप blog के जरिये उन products की details को आसानी से लोगों के साथ share करे सकते है और इसी वजह से blogging आज इनती ज्यादा popular है. किसी चीज के लिए आगर आप google में search करते है , तो ज्यादातर results जो होते है वो blog के ही आपको दिखाई देते है या मिलते है. तो basically blog क्या होता है इसके बारे में अब आपको समझ में आ गया होगा.
Free में Blog कैसे बनाये –
Free blog वो होता है जिसमे एक भी पैसा आपको खर्च नही करना पड़ता है. अगर आपको blogging सिखानी है, तो आपके पहले free blogging से ही शुरुवात करनी चाहिए. आप जब अच्छे से औ सही तरह से उसके concept को समझ जायेंगे, की वो कैसे काम करता है तो फिर बाद में उसमे आप पैसे invest कर सकते है.
Blogger और WordPress यह ये 2 platforms free blog बनाने के लिए बहुत ही popular और best है. Blogger vs WordPress के बारे में या इन दोनों में कौनसा अच्छ अहै, कौनसा कैसे सही नहीं है इसके बारे में पिछले blog में आपको मैंने बताया है.
तो आज हम blog free में कैसे बनाते है इसके बारे में जानकरी लेंगे.
Blogger में Free Blog कैसे बनाये –
Blogger यानि की Blogspot ये Google का ही product है. इसलिए अलग से इसमें account बनाने की आपको कोई जरुरत नही होती है. आपका google का जो account होता है यानि को gmail का account होता है उसके जरिये ही आप इसे access कर सकते .
तो चलिए दोस्तों, शुरू करते है.
- आपके computer में कौन से भी web browser को open कीजिये और www.blogspot.com या फिर www.blogger.com यह type करके search कीजिये. उसकी site आपको मिल जाएगी, उसमे आप जाये.
- वहा अपर आपके gmail id और password से login कर लीजिये. आप अगर पेहले से ही google में logged in होंगे शायद आपको ये login के लिए फिर से नहीं पूछेगा.
- आप जब Login कर लेंगे तो उसके बाद वही पर page के left side में आपको “New Blog” इस तरह से लिखा हुआ एक option दिखाई देगा, उस पर आप click करे.
- फिर एक नयी popup window आपके browser में खुलेगी, वहा पर आपके नए blog की details को आपको भरना होता है.
- Title : आपके blog का नाम आपको यहाँ पर लिखना है.
- Address : वहा पर एन unique name आपको देना होता है, जो किसी ने पहेले नहीं दिया होगा. आपका name आगर unique होगा तो वो आपको बतायेगा की , “This blog address is available” .
- Template : आपके blog की यह design होती है. मतलब की, आपका blog तयार होने के बाद कैसे दिखेगा. इसे बाद में भी आप बदल सकते है या change कर सकते है.
- यह सब details को भरने के बाद वहा पर दिए गए “Create blog” के option पर आप click करे.
लीजिये आपका blog अब ready हो गया. Address के field में आपने जो भी नाम दिया होगा वाही आपके blog का address होता है.
WordPress में Free Blog या Website कैसे बनाये –
Blogger जितना ही WordPress में भी blog बनाना आसान ही होता है. तो चलिए अब शुरू करते है.
- आपके computer में browser को open करके उसमे www.wordpress.com को search करके, उसपर जाये.
- आपको वहा पर 2 options मिलते है, एक option जो है वो है होता है blog के लिए और जो दूसरा option होता है हो होता है website के लिए. वैसे तो इन दोनों में उतना ज्यादा कुछ फर्क नहीं होता है, आपके blog और website के हिसाब से आपको बस अलग अलग themes को select करने का मौका यह आपको देता है. उसमे से कोई भी option आप select कर लीजिये.
- मन लीजिये के आपने blog का option select कर लिए. फिर next page पर आपको यह blog की category पूछता है, मतलब की आपका का blog किस पिक के related होगा. जैसे की अगर मै अलग अलह books के बारे में लोगों को जानकरी देना चाहता हु तो मै इसमें “Writting and Books” के option को select करूँगा.
- इसके बाद अगले page पर आपकी category की यह sub-category आपको दिखता है. उसमें से भी आप आपके blog के हिसाब से select कीजिये.
- इसके बाद फिर आपको वहा से एक theme को select करना होता है, जो की आपके blog की design बनती है.
- अब अगले page पर एक domain name को आपको आपके WordPress blog ले लिए select करता होता है, जो की एक unique नाम होना चाहिए. इसके बाद वहा दिए गए “Free” ऐसे option पर आप click करे.
- यह सब होने के बाद plans के option वाल एक page आपके सामने खुलकर आयेगा, फीर उसमे भी Free का जो option होगा उस plan को select कर लीजिये.
- आपको अब आपका account यह पर create करना होगा. वहा [अर बीएस आपके email id और password को अप डाल दीजिये और फिर “Create My Account” के option पर click कीजिये.
लीजिये दोस्तों, हो गया आपका WordPress blog तैयार, वो भी free मे. अब आपक एक बार बीएस आपके email account को ओपन करके WordPress के email को verify करना होता है. आपका blog या website .wordpress के extension के साथ में आता है. बाद में आपको जब भी आपके account में login करना होगा तो wordpress.com के जरिये आप आसानी से login कर सकते है.
लेकिन आपको इसमें ये दिक्कत होगी की, उसे आप आपके मन के अनुसार customize नहीं कर सकते है. उसके लिए self hosted wordpress का आपको इस्तमाल करना होगा. और इसके लिए एक domain की और hosting की आपको जरुरत पड़ती है.
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से wordpress में या फिर blogger में आपकी website या blog को बना सकते है.
आज हमने क्या सिखा –
Free में blog और Website कैसे बनाते है इसके बारे में इस लेख के जरिये आज मैंने आपको आसान भाषा में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है. इस लेख में दी गयी जानकरी आपको समझ में आयी होगी और आपको यह लेख पसंद भी आया होंगा, ऐसी मै उम्मीद करता हु.
दोस्तों, आपको अगर लगता है की, इस लेख में या इसमें दी गयी जानकारी में कुछ सुधार करने की मुझे आवश्यकता है या फिर इस लेख में दी गयी जानकरी के बारे में या इस विषय में बारे में आपके मन में अगर किसी भी प्रकार के सवाल होंगे या doubts है तो आप मुझे comment करके जरुर बताये, मै आपके doubts को solve करने की और आपके सवालो के जवाब देने की पूरी कोशिश करूँगा.
आपके कोई दोस्त या कोई पहचान वाले व्यक्ति अगर blogging की शुरुवात करना चाहते है, और आपको अगर लगत है की इस लेख में दी गयी जानकारी उनके काम आ सकती है , तो इस लेख को उनके साथ आप जरुर share कीजिये.
और दोस्तों, free में blog और website कैसे बनाये यह मेरा लेख आपको अगर पसंद आया होगा तो, facebook, instagram, twitter और बाकि की जो social networking sites है उन पर कृपया share करे, ताकि जिस भी व्यक्ति को इस तरह की information की जरुरत होगी उन तक यह जानकारी आसानी से पहुँच सके.